कोरबा : गर्भवती और धात्री महिलाओं को बेहतरीन पोषण के लिए मातृ वंदना योजना के तहत 5000 रुपये की राशि सासन से मिलता है। लेकीन वर्तमान में इसका लाभ लोगो को नही मिल पा रहा हैं। जी हा, यह हम नही कह रहे यह दादरखुर्द के स्थानी महिलाओं का कहना है। जिसकी शिकयत दादरखुर्द निवासी ज्योति सोनी और सितारा जटवार ने मंगलवार को कलेक्टर से की है। शिकायत में उन्होंने बताया कि फरवरी माह 2022, में और दोबारा सितम्बर माह 2023 में उसने आवेदन किया था। लेकिन अभी तक उन्हें…