कोरबा : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा द्वारा जिला एवं तहसील स्तर पर 16 दिसम्बर 2023 को सभी मामलों से संबंधित नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। श्री डी.एल. कटकवार, जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के आतिथ्य में एवं विशिष्ठ अतिथि अपर सत्र न्यायाधीश कु. संघपुष्पा भतपहरी, अपर सत्र न्यायाधीश (एफ.टी.सी.) कोरबा ज्योति अग्रवाल, द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश कृष्ण कुमार सूर्यवंशी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोरबा अश्वनी चतुर्वेदी, तृतीय व्यवहार न्यायाधीश, बृजेश राय, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग एक कोरबा के अतिरिक्त व्यवहार न्यायाधीश, प्रतिक्षा अग्रवाल, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग दो मंजीत जांगडे, संजय जायसवाल, अध्यक्ष, जिला अधिवक्ता संघ, कोरबा, बी.के. शुक्ला, सदस्य, छ.ग. राज्य विधिज्ञ परिषद बिलासपुर, श्रीमती रंजना दत्ता, अध्यक्ष, उपभोक्ता फोरम, श्री मानसिंह यादव, चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम कोरबा दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम में उपस्थित थे। नालसा थीम सांग न्याय सबके लिये के साथ नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। जिसमें न्यायालय में कुल 10724 प्रकरण रखे गये थे, जिसमें न्यायालयों में लंबित प्रकरण 2300 एवं प्री-लिटिगेशन के 8424 प्रकरण थे। जिसमें राजस्व मामलों के प्रकरण, प्री-लिटिगेशन प्रकरण तथा न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के कुल प्रकरणों सहित 4370 प्रकरणों का निराकरण नेशनल लोक अदालत में समझौते के आधार पर हुआ।
नेशनल लोक अदालत के अवसर पर आयुष चिकित्सा विभाग के सामंजस्य से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। उक्त स्वास्थ्य शिविर में लगभग 500 लोगों का स्वास्थ्य परिक्षण कराया एवं उनके स्वास्थ्यगत समस्याओं के अनुसार उन्हें दवाईयों का वितरण किया गया। शिविर में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं उनके रोग के अनुसार निःशुल्क दवा वितरण, निःशुल्क बीपी, सुगर जांच, मरीजों को खाने-पीने की सलाह सहित आमजनों को जानकारी दी गई। उक्त अवसर पर आयुष विभाग के चिकित्सकगण एवं अधिकारी कर्मचारीगण ने अपनी भागीदारी दी।